Srimad Bhagwat Katha, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन बिल्वेश्वर कालोनी में
Srimad Bhagwat Katha, Knowledge Week organized in Bileshwar Colony
Srimad Bhagwat Katha, हरिद्वार की बिल्केश्वर कालोनी में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
आज कथा के दूसरे दिन कथा व्यास देवेन्द्र कृष्ण आचार्य ने भगवान भक्त प्रह्लाद के जन्म और दुराचारी दैत्य राज हिरण्यकशिपु के वध के लिए नरसिंह अवतार की कथा का वाचन किया, अपनी ओजस्वी वाणी में आचार्य देवेन्द्र कृष्ण से कथा श्रवण करते उपस्थित लोग भाव विह्वल नज़र आये।

31 मार्च से 8 अप्रैल तक चलने वाली,Srimad Bhagwat Katha, भागवद्कथा का बखान,कथा व्यास पंडित देवेन्द्र कृष्ण आचार्य द्वारा किया जाएगा ।
कालोनी निवासी तथा हरिद्वार के सुपरिचित व्यवसायी बृजवासी द्वारा किया जा रहा है।

समस्त कालोनी वासियों सहित बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और पुरुषों ने तन्मयता के साथ किया।
आज 4 अप्रैल को भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का वाचन किया जायेगा।,Srimad Bhagwat Katha
देखें प्रहलाद और हिरण्यकशिपु संवाद कथा विडियो 👇
भागवत कथा v nice आनंद आ गया सुनकर आपकी वीडियो के द्वारा 🙏🌹🌹🙏