stop election rigging ,चुनावी धांधली रोकनी है तो डाउनलोड करिए cVIJIL एप, खींचो फोटो या भेजो मैसेज

stop election rigging ,If you want to stop then download cVIJIL app, take photo or send message.

तुरंत पहुंचेगी, चुनाव आयोग की टीम चुनाव मे धांधली रोकेगा cVIJIL ऐप

आपका एक फोटो या वीडियो चुनावी गड़बड़ियों को रोकेगा, चुनाव आयोग लेगा 100 मिनट के भीतर एक्शन/समाधान

सभी सम्मानित नागरिक सी-विजिल सिटीजन मोबाइल ऐप Google Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं- जिला निर्वाचन अधिकारी

election rigging, लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह के गैर कानूनी काम को कैसे रोकें और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हों इस बात की जानकारी देते हुए,जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में किसी भी तरह के गैर-कानूनी काम को रोकने के लिए cVIGIL नाम का एक ऐप बनाया है ,election rigging

अगर कोई भी शख्स ये देखता है किसी भी प्रत्याशी, पार्टी या अन्य व्यक्ति की ओर से पैसा बांटना, रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे कार्य किए जा रहे है या फिर ऐसा कोई भी काम जो चुनाव आचार संहिता को तोड़ रहा है।

तो cVIGIL ऐप के जरिए तुरंत शिकायत की जा सकती है। शिकायत में नागरिक टेक्स्ट मैसेज, लाइव फोटो, या वीडियो को कैप्चर कर की जा सकती है,election rigging

जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग की टीम 100 मिनट के अंदर लोकेशन ट्रेस करके उस जगह पर पहुंच जाएगी जहां से शिकायत की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिको से अपील की कि अगर कोई नेता या व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसका फोटो खीचिंए और cVIGIL ऐप पर अपलोड कर दीजिए।

आप कहां खड़ें हैं ये हम अपने मोबाइल ऐप से जान लेंगे। 100 मिनट के भीतर हम अपनी टीम भेजकर शिकायत का निपटारा कर देंगे।,election rigging

2 thought on “stop election rigging ,चुनावी धांधली रोकनी है तो डाउनलोड करिए cVIJIL एप, खींचो फोटो या भेजो मैसेज”
  1. बहुत बेहतरीन व्यवस्था तेज़ी से कार्यवाही लेकिन सौ मिनिट कुछ ज्यादा वक्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *