strange incident, इलैक्ट्रिक कार के ट्रायल में टायर फटा, दो रेंजर्स की मौत, महिला वार्डन चीला नहर में गिरी, लापता
strange incident, tire burst during electric car trial, two rangers died, female warden fell into Chilla canal, missing.
कार के ड्राइवर और एक सहायक की भी मौके पर मौत, दो अन्य वन कर्मी भी चीला नहर में डूबे।
गम्भीर रूप से घायल तीन वनकर्मी एम्स ऋषिकेश में भर्ती।
strange incident, हरिद्वार चीला रेंज में घटी एक बडी विभत्स घटना से पूरा उत्तराखंड वन विभाग सकते में आ गया है।आज सोमवार को दोपहर चीला रेंज में एक इलैक्ट्रिक ( वाहन ) कार डैमो के लिए लाई गई थी,जिसके परिक्षण के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित दस लोग कार में सवार होकर गौरी रेंज से चीला की ओर जा रहे थे, तभी किसी कारण से अचानक कार का अगला टायर बस्ट हो गया और कार तेज गति से जा कर पेड़ से टकराई,strange incident
strange incident, टक्कर इतनी भीषण थी कि रेंज के दो रेंजर शैलेश घिल्डियाल और प्रमोद ध्यानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चीला रेंज की वार्डन आलोकी दो अन्य वन कर्मियों सहित चीला नहर में जा गिरी जिनको देर शाम तक तलाशा नहीं जा सका, अभी तक लापता वार्डन और अन्य दो की तलाश जारी है ।
कार के ड्राइवर सैफ अली खान और एक अन्य कुलराज की भी मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायलों का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है,strange incident