गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सोसायटी द्वारा 29 सितम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे ओल्ड सेमिनार हॉल में “ऑल टेरेन व्हीकल्स (ATVs)” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभी शाखाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के अंतर्गत श्री लोकेश भारद्वाज ने एटीवीज़ की विस्तृत जानकारी देते हुए इनके विभिन्न अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को एटीवी का ब्लूप्रिंट भी साझा किया, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। वहीं, श्री अविरल अवस्थी ने ब्रशलैस मोटर्स एवं कठिन परिस्थितियों में टॉर्क के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. विपुल शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “भविष्य पूरी तरह नई तकनीक पर आधारित है और विद्यार्थियों को इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”
वहीं, विभागाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों को नई तकनीकों की ओर प्रेरित किया और उन्हें सतत सीखने एवं अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गजेन्द्र सिंह रावत एवं श्री लोकेश भारद्वाज तथा श्री अविरल अवस्थी ने किया।
विद्यार्थी संयोजकों में प्रिंस शर्मा, ध्रुव शर्मा, ध्रुव पाठक, नितिन जोशी, आर्यन कपूर एवं अंकुश भट्ट का विशेष सहयोग रहा।
यह विशेष व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ