सुदर्शन आश्रम में आचार्य गुरु पीठाधीश्वर सरस्वतचार्य महाराज की 33 वीं पुण्य तिथि पर भव्य आयोजन |
देश विदेश से हरिद्वार पहुंचे भक्त और शिष्यगण
पिंड दादर खां पंजाब वाले आचार्य गुरु पीठाधीश्वर सरस्वतचार्य महाराज की 33 वीं पुण्य स्मृति में सुदर्शन आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पुण्य स्मृति का आयोजन किया गया |
सुदर्शन आश्रम हरिद्वार में गुर पुण्य तिथि महोत्सव का आयोजन
इस अवसर पर आयोजित गुरु पुण्य स्मृति महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया श्रीमद्भागवत महापुराण के रसिक प्रवक्ता श्री हरिनाम दास पंडित श्री चंद्रसागर वृंदावन वालों के श्रीमुख से देश विदेश से आए भक्तों और शिष्यों ने कथा श्रवण की |
आचार्य गुरु पीठाधीश्वर सरस्वतचार्य महाराज के परम शिष्य तथा सुदर्शन आश्रम हरिद्वार के संचालक महंत रघुबीर दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की परम गुरु आचार्य गुरु पीठाधीश्वर सरस्वतचार्य महाराज की स्मृति में उनकी शिष्य परंपरा में हर वर्ष स्मृति महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष भी 4 मई को कलश यात्रा के बाद श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ की गई जिसका पारायण कल 10 मई संध्या समय किया जाएगा,10 मई को ही सुबह श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरु होगा जिसका समापन 11मई को
किया जाएगा|
12 मई की समस्त वरिष्ठ साधू संतों के सनिध्य में संत सम्मेलन का आयोजन होगा तथा गुरु महाराज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा की आयोजन के साथ ही भोजन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, संध्या समय सामूहिक सुन्दरकांड के पाठ के बाद माँ गंगा के दुगधाभिषेक और आरती के साथ महोत्सव सम्पन्न होगा|
इस अवसर पर हिमाचल से महंत श्री शिव दास,मोरवी गुजरात से महंत श्री विपुलदास,महंत श्री सुरेश दास शास्त्री,तुलसी राम् शास्त्री, सोनू राकेश बहुगुणा ,आचार्य सचिदानंद ,अचर्या मुनेश तिवारी ,आचार्य मुकेश सेमवाल,मेघराज,तथा अन्य सभी भक्तों और शिष्यों के साथ ही पुजारी गिरीश दास,एवं श्री सीताराम जी परिवार इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं|