suspicious, हरिद्वार के थाना श्याम पुर क्षेत्र में पंद्रह संदिग्ध लोगों की उपस्थिति दर्ज, डोर टू डोर सत्यापन में आये सामने।
suspicious, Presence of fifteen suspicious people registered in Shyampur police station area of Haridwar, they came forward during door to door verification.
ड्रोन कैमरे से सत्यापन के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने की आशंका को देखते हुए झुग्गियों में रहने वाले गैर प्रांत के लोगो का डाटा बेस किया तैयार
suspicious,हरिद्वार में क्राईम के ग्राफ पर नियंत्रण लगाने के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल की सख्ती के बाद किरायेदारों व घरेलू नौकरो* का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के दौरान आज थाना श्याम पुर क्षेत्र के चंडी घाट माजरा बस्ती में पंद्रह संदिग्ध लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई,suspicious
श्यामपुर में सत्यापन के दौरान ऐसे 15,suspicious लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने मौके पर न तो कोई वैध दस्तावेज दिखा पाए न ही समुचित जानकारी दे पाए, जिनसे पूछताछ कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है*
श्यामपुर में कुल 455 लोगो का आज रविवार को सत्यापन किया, पुलिस ने सत्यापन प्रक्रिया शुरू करने से पहले संदिग्ध व्यक्ति के सत्यापन के दौरान बस्ती छोड़कर भाग जाने की आशंका को देखते हुए बस्ती में ड्रोन कैमरे से निगरानी की और बस्तियों में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को देखते हुए सभी झुग्गी बस्ती में चेक किया,suspicious
थाना श्यामपुर के अंतर्गत पुलिस ने अब तक कुल 455 लोगो का सत्यापन किया जिनकी व्यक्तिगत जानकारी की जा रही है , जिसमे मूल निवास के साथ कहा काम करते है, और परिवार के सभी सदस्यों के वर्तमान फोटो के साथ सभी के व्यवसाय की जानकारी के साथ एक मजबूत डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी तरह की आपराधिक गतिविधी होने पर तत्काल ट्रेस करने में मदद मिल सके,सत्यापन के दौरान पुलिस ने 16 लोगों के चालान भी काटे।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सत्यापन के सम्बन्ध मे आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से व डाउडस्पीकर, व अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सत्यापन कराये जाने के लिए प्रचार किया जा रहा है, पुलिस के अनुसार सत्यापन अभियान इसी प्रकार से जारी रहने वाला है,suspicious