Swift Dzire crashed, देहरादून – चकराता जंगलोई चौकी के पास स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त दो घायल।
Swift Dzire crashed, Dehradun- Swift Dzire crashes near Chakrata Jangloi Chowki, two injured.
SDRF ने किया घायलों को रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल
Swift Dzire crashed, आज 6 अप्रैल 2024 को देर सायं जंगलोई चौकी के पास स्विफ्ट डिजायर (UK07TD0637) जिसमें में 02 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
कार में सौरभ शर्मा पुत्र आदेश शर्मा उम्र 31 वर्ष देहरादून निवासी और नागेंद्र रावत पुत्र अक्षत उम्र 29 वर्ष निवासी कोटद्वार सवार थे।
पुलिस थाना चकराता द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि जंगलोई चौकी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ,Swift Dzire crashed
सूचना पर ASI सुरेश बिजल्वाण के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप की सहायता से खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन स्विफ्ट डिजायर (UK07TD0637) तक पहुँच बनाई। उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे, जिन्हें SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया,Swift Dzire crashed,
V nice gud job👌👌👍