Teej festival, बिल्केश्वर कालोनी, सुंदरकांड ग्रुप ने आयोजित किया, तीज महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम।
Teej festival, Bilkeshwar Colony, Sunderkand Group celebrated colourful programme on Teej festival.
Teej festival, हरिद्वार की पॉश कालोनी बिल्वेश्वर कालोनी की महिलाओं ने हरियाली तीज पर सामूहिक तीज महोत्सव का आयोजन किया।
हरिद्वार के होटल क्लासिक के पांचवें माले पर स्थित सभागार में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Teej festival, कार्यक्रम में श्रीमती अलका और गार्गी ने तीज क्वीन का खिताब जीता, हांलांकि अलका और अंशु में बराबर अंकों से टाई हो गया था, किंतु अंशु ने मैनेजमेंट टीम से होने के कारण खुद को विड्रा कर लिया जिसकी सबने बहुत प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बेहद दिलचस्प और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां देते हुए महिलाओं और युवतियों ने सबको सम्मोहित कर दिया।
इस कार्यक्रम में बच्चे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी अपने अपने स्वैग दिखाये।
बेहतरीन और दिलचस्प गेम्स के बीच प्रतिस्पर्धीयों ने ढेरों इनाम जीत कर खुशियां मनाई।
Teej festival, कार्यक्रम में मंच का संचालन पत्रकार शशि शर्मा और रिटायर्ड अध्यापिका ममता पाराशर ने किया जिसकी सभी ने जम कर प्रशंसा की।
कार्यक्रम को तैयार करने में पूरी मैनेजमेंट टीम ने कड़ी मेहनत की , मैनेजमेंट टीम में, सोनिया , अंशु अग्रवाल, आकांक्षा डंगवाल, निधि अग्रवाल, शशि शर्मा, ममता पाराशर, जूही अग्रवाल, राखी ननकानी, सीमा मेहता ने जी तोड मेहनत कर तीज महोत्सव को बेहद खुशनुमा और रंगारंग बनाया, हाई टी के पकवानों के साथ ही स्वादिष्ट डिनर ने स्वाद के साथ समा बांध दिया।,Teej festival
कार्यक्रम में एकता राहुल, ज्योति सूरी, गंगा बंसल, आरती बंसल, रेनू बंसल,कनू प्रिया, आरती महेश्वरी, टीना शर्मा, टीना केशवानी, सीमा मेहता, मिनी, सारिका शर्मा,प्राची सेठ,मंजू सेठ, सीमा महेश्वरी, जूही अग्रवाल,सुधा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,नीतू गिरी,नेहल बंसल, नैना,इंदू मिश्रा आदि अनेक महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।Teej festival,
V nice 💕❣️❣️❣️💕❣️❣️❣️🎉🎉🎉🎉