Tehri cloudburst, टिहरी बादल फटने की दुर्घटना में लापता तीन में से दो के शव बरामद, एक को SDRF ने घायल अवस्था में रेस्क्यू किया।

Tehri cloudburst, Bodies of two out of three missing in Tehri cloudburst accident recovered, one rescued in injured condition by SDRF.

SDRFने दो लोगों के शव पुलिस को सौंपे, तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे।

रुद्रप्रयाग सोनप्रयाग, बूढ़ा केदार क्षेत्रों में कई जगह सड़कें बह गई रास्ते बंद पैदल आवाजाही भी बंद – रुद्रप्रयाग पुलिस

Tehri cloudburst, टिहरी के घनसाली क्षेत्र में जखन्याली नामक स्थान पर बादल फटने के कारण तीन लोगों के लापता होने की सूचना अब एक दुखद समाचार में परिवर्तित हो गई है,
1– भानू प्रसाद उम्र 50 वर्ष का शव SDRF ने बरामद कर लिया है, वहीं 2– अनीता देवी उम्र 45 वर्ष का शव भी बरामद कर लिया गया है तीसरा लापता युवक 3– विपिन उम्र– 24 वर्ष को SDRF टीम द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग करते हुए घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड से लगभग 200 मीटर गहरी खाई से लाकर अस्पताल भिजवा दिया गया है,तथा दोनों मृतकों के शवों को SDRF द्वारा जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, दोनों मृतक और घायल युवक एक ही परिवार के सदस्य थे।,Tehri cloudburst

31 जुलाई की देर रात टिहरी जनपद के घनसाली के जखन्याली के पास नौताड़़ गदेरे में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई थी , बादल फटने से गदेरे के पास 1 होटल के बह जाने, के साथ ही
जखन्याली नौताड़़ में
भानु प्रसाद 50 वर्ष।
नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष।
विपिन पुत्र 28 वर्ष।
मिसिंग होने की सूचना आई थी
तीनों लोग एक ही परिवार के है, दुखद है कि अब तीन में से एक ही सदस्य घायल अवस्था में बचा है दो लोग सम्भवतः घायल युवक के माता-पिता इस आपदा की भेंट चढ चुके हैं।,Tehri cloudburst
इस आपदा में मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया के बहने के समाचार के साथ ही कुछ चौपहिया गाड़ियों के बह जाने की सूचना भी जिला प्रशासन के स्तर पर सामने आई थी
मौके पर एसडीआरएफ,तहसील,पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे ,Tehri cloudburst

इधर रुद्रप्रयाग पुलिस ने अवगत कराया है कि देर रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते….
● सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन 01 कि.मी. आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव एवं पहाड़ी दरकने से वाश आउट हो गया है। यहां पर फिलहाल किसी भी प्रकार की पैदल आवाजाही भी सम्भव नहीं है।
● इसी प्रकार से गौरीकुण्ड के आस-पास, जंगल चट्टी व भीमबली के बीच के कई स्थानों पर, भीमबली पुलिस चौकी से आगे, एवं लिंचोली क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
● फिलहाल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।
● जनपद रुद्रप्रयाग तक पहुंचे जो भी यात्री जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें, फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें। क्योंकि सोनप्रयाग से आगे मोटर मार्ग व पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है। मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारु होने की सूचना अलग से प्रेषित की जाएगी।,Tehri cloudburst

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *