Tehri rehabilitated, टिहरी विस्थापितों को मिलेगा भूमिधारी अधिकार।
Tehri rehabilitated, people will get land ownership rights.
जिलाधिकारी गबर्याल ने 45 दिनों में सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने के दिये आदेश
लगभग 50 वर्ष बाद जगी भूमिधरी अधिकार मिलने की आस, डीएम के प्रयास से, विस्थापित प्रसन्न।
Tehri rehabilitated, टिहरी बांध विस्थापितों की मांगों को लेकर आज 30 अगस्त शुक्रवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ज्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा, हमारा प्रयास है कि विस्थापितों को शीघ्रता से भूमिधरी अधिकार मिल जाये।
उन्होंने कहा कि Tehri rehabilitated, विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार मिलने से सम्पत्ति निवेश, कृषि उपयोग, निर्माण और विकास, भूमि उपयोगिता के साथ ही बेहतर भूमि प्रबन्धन से भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने सर्व सहमति के आधार पर अधीक्षण अभियंता विस्थापन को बांध विस्थापितों हेतु 369 हैक्टेयर भूमि के लम्बित मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर सर्वे करते हुए 45 दिन के भीतर भारत सरकार में प्रेषित करने के निर्देश दिये,Tehri rehabilitated,
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे में मैप तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी पात्र परिवार का नाम न छूटे और किसी का भी नुकसान न हो।
बैठक में Tehri rehabilitated, टिहरी विस्थापितों ने जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेकर विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्दी-जल्दी बुलाई गई तीन बैठकों तथा लभगभ 50 वर्षों से लम्बित मुद्दे को सकारात्मक दृष्टिकोण से सुलझाने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने टिहरी विस्थापितों की अन्य समस्याएं सुनते हुए अधीक्षण अभियंता पुर्ननिस्थापन को छोटी-छोटी समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण हेतु टीम को माह में 7 दिन के लिए तैनाती हेतु रोस्टर जारी करने तथा आगामी 7 दिन हरिद्वार में रहकर कार्य कराने के निर्देश दिये।Tehri rehabilitated,
गौरतलब है कि लगभग 50 वर्षों से लम्बित वन भूमि से सम्बनिधत मुद्दे का समाधान न हो पाने के कारण विस्थापितों को भूमि धरी अधिकार नहीं मिल पा रहा था, जिसका समाधान होने पर सभी विस्थापितों को शीघ्र ही भूमिधरी अधिकार मिलने विस्थापितों को मानसिक रूप से राहत मिलने के साथ ही विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी आसानी से मुहैया होंगी।
बैठक में विधायक अनुपमा रावत, डीएफओ वैभव कुमार सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसीएफ सन्दीपा शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आरके गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई डीएस नेगी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी सहित ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह रावत, कलम सिंह नेगी, बलवन्त सिंह, दीपक सिंह रावत, मोहन सिंह, प्रमोद नौटियाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे,Tehri rehabilitated