टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार फंसे श्रमिकों का पहले इस स्थान पर किया जाएगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण-मुख्यमंत्री
temporary-medical-facility-will-be-expanded-inside-the-tunnel-health-training-for-the-stranded-workers-will-first-be-done-at-this-place-chief-minister
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक विडियो शेयर करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद इस स्थान पर किया जाएगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण। कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए 8 बेड एवं डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम है तैनात।