उत्तराखंड में भीषण सडक दुर्घटना दस की मौत।

killed in a horrific road accident in Uttarakhand.

पांच सौ मीटर गहरी खाई से एसडीआरएफ ने निकले सभी शव, पुलिस को सौपे

पिथौरागढ़ मसूरी होकरा मार्ग पर पलटी बुलेरो

उत्तराखंड 22 जून शामा क्षेत्र के लोगों से भरा बुलेरो वाहन होकरा मंदिर में पूजा के लिए रवाना हुआ था।
पिथौरागढ़ के जिले के थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास बोलेरो वाहन( UK 02 TA 10845) पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें दस लोग सवार थे।

जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ की सूचना पर SDRF पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र व पोस्ट कपकोट से ASI महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
खबर लिखने तक SDRF की दो रेस्क्यू टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 10 लोगों के शवों को एकत्र कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जा चुका था, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बहुत मदद की,सभी शवों की शिनाख्त कर ली गई है
मृतकों में
1) किशन सिंह पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
2) धर्म सिंह पुत्र पदम् सिंह , उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
3) कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
4) निशा पत्नी उमेश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
5) उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
6) शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
7) महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष (चालक) भनार, कपकोट
8) सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर
9) खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर
10) दान सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 52 वर्ष , भनार, बागेश्वर एसडीआरएफ ने सभी शव जिला पुलिस को सौंप दिये है। देखें वीडियो:-

3 thought on “उत्तराखंड में भीषण सडक दुर्घटना दस की मौत।”
    1. जी बेहद दुखद गंगा मईया उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *