The animal smugglers, पशु तस्कर स्कार्पियो में ठूंस कर ले जा रहे थे दो दुधारु भैंसें।
The animal smugglers, were carrying two milch buffaloes stuffed in a Scorpio.
पुलिस को देख स्कॉर्पियों छोड़ मौके से भागे तस्कर, तलाश जारी
पथरी पुलिस ने स्कार्पियो से दो जीवित बुरी तरह फंसी भैसों को किया आजाद
The animal smugglers, बीती रात हरिद्वार के थाना पथरी के इलाके में 17/18 मई की रात थाना पथरी पुलिस द्वारा सुभाषगढ़ तिराहे पर रूटीन चैकिंग की जा रही थी।
इस दौरान सुभाषगढ़ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार को थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर चैकिंग प्वाइंट से कई मीटर पहले स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों ने एकदम से तेज ब्रेक मारकर कार को झटके से रोका और गाड़ी से तुरंत निकलकर तेजी से भाग गए,The animal smugglers
घटना में संदिग्धता दिखने पर पुलिस टीम ने भागे व्यक्तियों का पीछा किया लेकिन घने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस टीम ने झटके से रुकी स्कॉर्पियो कार को सावधानीपूर्वक चैक किया तो उसके अन्दर पैर बांधकर बुरी तरह से ठूंसे गए दो जीवित भैंस वंशीय पशु मिले,The animal smugglers
सूचना पर तुरंत पहुंचे थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार द्वारा टीम के साथ मिलकर दोनों पशुओं को सकुशल बाहर निकालकर कार सहित थाना पथरी लाया गया।
The animal smugglers, पशुओं के साथ हुई क्रूरता देखकर थाना पथरी पुलिस द्वारा चोरों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
सुबह उठने पर भैंस चोरी होने का पता चला तो भैंसों के मालिक बदहवास हालत में पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के पास पहुंचे, जिसपर जब पीड़ितों को थाने में मौजूद भैंसों को दिखाया गया तो पीड़ितों द्वारा अपनी-अपनी भैंसों को पहचान लिया गया।
पीड़ित अपने साथ अपनी अपनी भैंसों की फोटो भी लेकर आए थे,अपनी दूध देने वाली भैंसों को वापस सकुशल पाकर भैंस मालिक बेहद खुश हुए और खूब दुआएं देते हुए पथरी पुलिस टीम के साथ अपने मोबाइल से फोटो भी खींची।
पीड़ितों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना पथरी में तत्काल भैंस चोरी के संबंध में गंभीर धाराओं में अलग-अलग दो अभियोग पंजीकृत किये गये। पुलिस टीम अब फरार भैंस चोरों की तलाश कर रही है।,
The animal smugglers
*दर्ज मुकदमों का विवरण–*
1- मु.अ.स.-289/24
धारा – 465 भादवि व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (वादी पुलिस)
2- मु.अ.स.- 290/24
धारा- 380 भादवि
3- मु.अ.स.- 291/24
धारा – 380 भादवि
*बरामदगी-*
02 जीवित भैंस वंशिय पशु व एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार
*पुलिस टीम-*
1- रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी
2- उ.नि. रोहित कुमार
3- कां. सुशील
4- कां. राजीव
5- कां. मनजीत
6- कां.प्रदीप राणा ।
देखें वीडियो 👇
अत्यंत दुखद स्थिति जिन्होंने इनका यह हाल किया उसका भी यही हाल होना चाहिए 😭😭