बोरे में बंद युवती का शव पतंजलि योगपीठ पुल के नीचे मिला, शिनाख्त नहीं हो पाई।
The dead body of a girl in a sack was found under the Patanjali Yogpeeth bridge, could not be identified.
हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक युवती का शव मिलने से खलबली मची हुई है।
बोरे में बंद हाथ पैर बंधी 20 से 25 साल आयु की युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है
शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई युवती की पहचान के लिए नहीं आया है, इससे माना जा रहा है कि युवती का शव कहीं बाहर से ला कर हरिद्वार में फेंका गया है।
पुलिस के अनुसार शव पर चोटों के निशान भी पाये गये हैं।
युवती आसमानी रंग का सलवार सूट पहने हुई है रंग गेहुंआ,कद लगभग पांच फुट,आंख कान नाक औसत और बाल लम्बे है, गले में काले रंग के धागे में सफेद राधाकृष्ण की लाकेट पहने हुए है। जानकारी होने पर बहादराबाद पुलिस से 9458978493 पर बात की जा सकती है।