जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को पौड़ी शहर के विभिन्न कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी घरों का डेटाबेस बनाया जाय तथा जिनमें अभी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण नहीं हो रहा है, उन्हें चिह्नित कर अगले एक माह में इस प्रक्रिया में शामिल किया जाय। साथ ही उन्होंने पर्यावरण मित्रों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत कंडोलिया चौराहे से की। इसके बाद जिलाधिकारी अपर चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड सीएसडी कैंटीन के समीप कूड़ा संग्रहण केंद्र, डंपिंग जोन, धारा रोड़ समेत अन्य स्थानों पर पहुँचीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ कूड़ा बिखरा पड़ा है, वहाँ लोगों को कूड़ेदान का उपयोग करने के लिये जागरुक करें। उन्होंने कहा कि कूड़ादान होने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर कचरा डालता है तो उसकी पहचान कर चालानी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने सभी कूड़ा कलेक्शन सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण मित्र दीपा देवी से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्यावरण मित्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को हर छह माह में पर्यावरण मित्रों के लिये स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी नगर पालिका को शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को बंध्यीकरण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नालियों की सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा प्रतिदिन का कचरा नगर पालिका के वाहनों में ही डालने को कहा। जिलाधिकारी ने अपर चोपड़ा के पास नालियों की मरम्मत नहीं होने पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। डंपिंग जोन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहाँ कूड़े की छंटाई कर रहे लोगों को मास्क, गम बूट तथा ग्लव्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका को पुलिस सत्यापन करते हुए उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लिगेसी वेस्ट की स्थिति जानी और अधिशासी अधिकारी को इसे हटाने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। स्थानीय नागरिक ठाकुर सिंह रावत ने जिलाधिकारी को डंपिंग जोन से बदबू आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पालिका को डंपिंग जोन में प्रतिदिन ब्लीचिंग छिड़कने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़कों पर बिखरे पड़े ठोस अपशिष्ट, रेत, बजरी, ईंट होने पर संबंधित स्वामी पर चालानी कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा लक्ष्य पौड़ी शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए स्वास्थ्यप्रद वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को मजबूत बनाना, पर्यावरण मित्रों के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित करना और डंपिंग जोन की स्थिति सुधारना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गायत्री बिष्ट, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।