The forest area, राजाजी नेशनल पार्क की हरिद्वार रेंज में ड्रोन से की जा रही है वन क्षेत्र की निगरानी।

The forest area, is being monitored with drones in the Haridwar range of Rajaji National Park.

The forest area, उत्तराखंड में आग की बढ़ती घटनाओं के चलते हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क वन क्षेत्र अधिकारी विजेंद्र तिवारी के निर्देशन में वन अधिकारियों की टीम फायर सीजन को मध्य नजर रखते हुए हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व की बाउंड्री से लगे आबादी क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से वन क्षेत्र की निगरानी कर रही है ,The forest area,

वन क्षेत्र में लगी आग को ड्रोन से लोकेट करके एवं वन क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी को ड्रोन से निगरानी करके संबंधित स्टाफ एवं नजदीकी वन चौकी को दी जा रही है, जिसे वन क्षेत्र में लगने वाली आग को जल्दी से जल्दी कंट्रोल में किया जाए एवं जंगल को आग से बचाया जाए, The forest area,

वन क्षेत्र अधिकारी विजेंद्र तिवारी,सत्येंद्र सिंह चौहान उप वन क्षेत्राधिकार,गणेश बहुगुणा उप वन क्षेत्राधिकारी,ममता डसीला वन आरक्षी,राकेश सिंह चौहान ड्रोन ऑपरेटर
एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा आज शुक्रवार को वन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्षेत्र की निगरानी करने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया, The forest area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *