हरिद्वार । खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान एवं जिला खेल कार्यालय, हरिद्वार द्वारा राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालको की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मा. सांसद लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार विशिष्ट अतिथि श्री आदेश चौहान मा. विधायक विधान सभा क्षेत्र रानीपुर हरिद्वार द्वारा किया गया। चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदो एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून सहित कुल 14 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन दिनांक 08 नवम्बर 2025 को खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे-
*प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच-*
महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून एवं जनपद उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमे जनपद हरिद्वार की टीम ने जनपद देहरादून को 3-1 से हराकर फाईनल मैच में अपनी जगह बनायी ।
*प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाईनल मैच-*
महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून एवं जनपद उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने जनपद उधमसिंह नगर की टीम को 1-0 से हराकर मैच फाईनल मैच में अपनी जगह बनायी।
*प्रतियोगिता का फाईनल मैच-*
जनपद हरिद्वार एवं महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें *महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-1 का स्कोर बना कर यह प्रतियोगिता अपने नाम की।*
इसके अतिरिक्त हॉकी खेल के पूर्व खिलाडियो एवं खेल विभाग के हॉकी प्रशिक्षकों के मध्य एक हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें हॉकी प्रशिक्षकों ने पूर्व खिलाडियो को 6-1 से मैच अपने नाम किया।