The FRI, 11 दिसंबर को एफआरआई एकजिविशन एरिया स्कूली छात्रों और आम जनता के लिए खुला रहेगा।
The FRI Exhibition Area will be open to school students and general public on 11th December.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के बाद स्कूली बच्चों ने किया एग्जीबिशन एरिया का भ्रमण।
The FRI,उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन के बाद आज देहरादून के स्कूली बच्चों और जन सामान्य ने एफआरआई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन स्थल The FRI पर एग्जीबिशन एरिया के विभिन्न स्टॉल्स का भ्रमण किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार FRI स्थित ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन स्थल पर एग्जीबिशन एरिया आज स्कूली छात्रों और आम जनता के लिए खुला रहा। यह स्थल सोमवार 11 दिसंबर को भी स्कूली छात्रों और आम जनता के लिए खुला रहेगा,The FRI
आज बड़ी संख्या में FRI पहुंचे छात्र-छात्राओं और आम जनता को विभिन्न स्टॉल का भ्रमण करने के साथ ही उत्तराखण्ड के दो दशक की विकास यात्रा को करीब से जानने का अवसर भी मिला।
The FRI,स्टॉल पर जहां एक ओर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, एरोमा पार्क, प्लास्टिक पार्क, फ़ूड पार्क, वेलनेस पार्क, टिहरी डैम समेत विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं उत्तराखण्ड के पारंपरिक उत्पादों, हस्तकला तथा हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी लगाई गई है,The FRI