The massive fire, टल गया भयंकर हादसा, विकराल आग पर पाया फायर टीमों के संयुक्त प्रयास ने काबू।

The massive fire, A terrible accident was averted, the massive fire was brought under control through joint efforts of fire teams.

पैट्रोल पंप के बाहर रेस्टोरेंट की झोपड़ियों में लगी आग, भयंकर हादसा टला,दमकल ने पाया काबू,

The massive fire, आज 26 अप्रैल को सुबह तड़के 3:36 बजे फायर स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट को रेस्टोरेंट की भयंकर आग की सूचना मिलने पर यूनिट तत्काल थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत बेडपुर चौक पहुंची ।
बेडपुर स्थित शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लगी थी तथा लपटे आसमान छू रही थी,The massive fire

टीम द्वारा तुरंत ही हाई प्रेशर वाहन से होज‌‌‌ रील फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया।

तीक्ष्ण होती आग के चलते फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाया और आग को कड़ी मेहनत एवं लगन से पूर्ण रूप से बुझाया और आग को पास ही स्थित किसान पैट्रोल पंप की ओर बढ़ने से भी रोक लिया गया, The massive fire,

पेट्रोल के अति ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण समय रहते यदि कार्रवाई नहीं होती तो बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान हो सकता था।

रेस्टोरेंट एवं ढाबे को लीज पर राशीद एवं गुलजार निवासी बहादराबाद द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि मौके पर मौजूद नहीं था।

रेस्टोरेंट ढाबा एवं किसान पैट्रोल पंप के स्वामी के मुख्य स्वामी हाजी राइस अहमद पुत्र सिधा हसन निवासी वेडपुर थाना कलियर स्वयं परिजन सहित मौके पर मौजूद थे।

पेट्रोल पंप स्वामी ने आग बुझाने पर राहत की सांस ली और फायर यूनिट के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की,The massive fire,

आग से तीन-चार घास की झोपड़ियां, कुर्सी, मेज आदि अन्य सामान जल गया। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।

थाना कलियर से रात्रि अधिकारी मय मोबाइल फोर्स मौके पर यातायात एवं अन्य व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद थे। आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे फायर टीम में 1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,2 चालक विपिन सिंह तोमर,3 फायरमैन सुरेश कुमार,4 फायरमैन सुनील सिंह,फायर यूनिट भगवानपुर शामिल थे,The massive fire

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *