Police handed over a mentally ill minor , हरिद्वार में घूमती,मानसिक बीमार, नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली निवासी पिता के हवाले किया।
The police handed over a mentally ill, minor girl to har father
Police handed over a mentally ill, हरिद्वार में 23 फरवरी को 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को लावारिस हालात में घूमते हुए कोतवाली नगर पुलिस कर्मियों ने थाना ज्वालापुर पर ला कर पूछताछ की लेकिन मानसिक रुप से बीमार बच्ची अपने बारे में अथवा अपने निवास स्थान के बारे में कुछ नहीं बता पाई, अपना पता भी सही नही बता पा रही थी।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर बिहार व दिल्ली के कही थानों से आपसी समन्वय बनाकर सम्पर्क किया गया तो किसी तरह नाबालिक के पिता विनोद कुमार के मोबाईल नम्बर 8076201424 की जानकारी कर पुलिस ने सम्पर्क किया,Police handed over a mentally ill
लड़की के पिता को पुलिस ने कोतवाली ज्वालापुर बुलाया जिसने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र देवशरण निवासी ग्राम हथोड़ी पोस्ट हथोड़ी थाना हथोड़ी जिला मुजफफरपुर बिहार हाल पता डी 222 रोहिणी सैक्टर 24 थाना बुद्ध विहार नई दिल्ली बताया ।
Police handed over a mentally ill, नाबालिक लड़की ने अपने पिता को पहचान लिया, पुलिस ने नाबालिक लड़की को उसके पिता विनोद उपरोक्त के सुपुर्द किया ।
परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।,Police handed over a mentally ill