The rescue operation of Shri Kedarnath Yatra, आज भी जारी रहा SDRF तथा अन्य बचाव ईकाइयों का श्री केदारनाथ यात्रा बचाव अभियान, शाम तक सुरक्षित बचाये 93 बच्चों सहित 1619 यात्री।
The rescue operation of Shri Kedarnath Yatra, by SDRF and other rescue units continued today as well; 1619 pilgrims including 93 children were rescued safely till evening.
The rescue operation of Shri Kedarnath Yatra, श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया क्षेत्र में वर्षा एवं बोल्डरों के गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF टीम द्वारा अन्य बचाव इकाईयों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आज 31 जुलाई 2025 को उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में SDRF टीम ने प्रभावित क्षेत्र में फंसे श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित निकालने का अभियान निरंतर जारी रहा।
आज चलाये गए रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत शाम 5 बजे तक SDRF टीम द्वारा कुल 1619 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें 1258 पुरुष, 268 महिलाएं एवं 93 बच्चे सम्मिलित हैं।