38th National Games, अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड की खेलमंत्री रेखा आर्य ने किया।
38th National Games, The Yogasana competition at the 38th National Games in Almora was inaugurated by Uttarakhand Sports Minister Rekha Arya.
38th National Games, उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड की खेलमंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आज यानी 31 जनवरी से शुरू हुई योगासन प्रतियोगिता 4 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप शामिल हैं। इन सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिसमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं।
आज अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासना प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने देशभर से आए खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से जरूर परिचित होना चाहिए।
उन्होंने खेल अधिकारियों से कहा कि हर दिन किसी न किसी टीम को जागेश्वर धाम और गोल्ज्यू देवता के मंदिर में दर्शन जरूर कराएं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi भी जागेश्वर धाम दर्शन के लिए आये थे।
रेखा आर्य ने योगासना की अपनी टीम से कहा कि उत्तराखंड योगासना की जन्म भूमि है इसलिए हम अपने प्रदेश की टीम से योगासना में कुछ अतिरिक्त अपेक्षाएं रखते हैं।
इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी, रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, महेश नयाल, गणेश जलाल, अशोक जलाल, ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।
V nice congrats
