Oplus_131072

Those who Killed in the war, पितृ पक्ष प्रारंभ – इस बीच युद्ध में मारे गए लोगों  के आत्मशांति हेतु कार्यरत है हरिद्वार का शांतिकुंज

Those who Killed in the war, Pitru Paksha begins – Meanwhile, Shantikunj of Haridwar is working for the peace of the souls of those killed in the war

Those who Killed in the war, जो लोग युद्ध की  विभीषिका के बीच विश्व कुटुंबकम के भाव के साथ रशिया में भारतीय संस्कृति की अलख जगा रहा है :अखिल विश्व  गायत्री परिवार ।

समग्र विश्व आज युद्ध के मध्य खड़ा है। इन विभीषिका के बिच अखिल विश्व  गायत्री परिवार विश्व कुटुंबकम के भाव के साथ रशिया में भारतीय संस्कृति की अलख जगा रहा है।

रशिया और उक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के मध्य रशिया के  मास्को,क्रास्नोदर एवं कालिनिनग्राद  शहरों के मध्य शांतिकुंज हरिद्वार के  ४ सदस्यों की टीम देव संस्कृति विश्व विधयालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के मार्गदर्शन में रशिया में विविध आयोजन को सपन्न करा रहा हे।डॉकटर पंड्या के अनुसार विकास’ का दम भरने से पूर्व अन्य कारणों के निवारण सहित पृथ्वीलोक को युद्ध की विभीषिका से मुक्त करना होगा,Those who Killed in the war,

सही अर्थों में हम सभ्य तभी बनेंगे जब जीवन में शांति-सद्भावना-अहिंसा का महत्व समझाते हुए युद्ध परिस्थितियों का निर्भयता पूर्वक विरोध कर पाएंगे। भूख व संहार से बिलखती मानवता का करुण कंद्रन हमारी आंखों में ज्वार-भाटा बनकर न उतरे तो किसी भी स्तर पर हमें ‘मानव’ कहलाने का कोई अधिकार नहीं।

Those who Killed in the war, रशिया यूक्रेन युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों की सद्गति हेतु श्राद्ध-तर्पण कार्यक्रम,  ११ ,५ एवं ३ कुंडिय  शान्ति यज्ञ हुए। साथ ही प्रत्येक नगर में दीप यज्ञ के आयोजनों के साथ शांति और सद्गति हेतु भारतीय संस्कृति के विचारों से मूल रशियन को अवगत करा रहा है  गायत्री परिवार,Those who Killed in the war

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *