हुगली पश्चिम बंगाल का मदमहेश्वर ट्रेक पर 4 दिन से लापता ट्रैकर मिलाहुगली पश्चिम बंगाल का मदमहेश्वर ट्रेक पर 4 दिन से लापता ट्रैकर मिला

हुगली पश्चिम बंगाल का मदमहेश्वर ट्रेक पर 4 दिन से लापता ट्रैकर मिला

Tracker missing for 4 days found on Madmaheshwar trek of Hooghly, West Bengal.

रास्ता भटके घायल ट्रैकर को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।

शार्टकट के चक्कर में हुआ था घायल,रास्ता भटका

हुगली पश्चिम बंगाल,से आये 11 सदस्यीय ट्रैकर ग्रुप के साथ मदमहेश्वर ट्रैकिंग के लिए निकला राजीव विश्वास नाम का एक ट्रैकर आज से चार दिन पहले रास्ते में अपने साथियों से बिछुड़ गया था क्योंकी उसने साथियों से अलग वापस आते हुए समय शार्टकट रास्ता पकड़ लिया था,ये गुमशुदा ट्रैकर शॉर्टकट रास्ता लेने के कारण नानू नामक स्थान पर नदी किनारे फंस गया और पैर में चोट लगने के कारण वहां से नही निकल पाया,जिसकी सूचना उसके साथियों ने अपने साथी के गुम होने की सूचना पुलिस को 28 सितंबर को दी थी |
28 सितंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष,रूद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि मदमहेश्वर ट्रेक पर एक ट्रैकर लापता हो गया है जिसकी खोजबीन हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर ASI हरीश बंगारी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

विगत 4 दिनों से SDRF व फॉरेस्ट टीम द्वारा मदमहेश्वर ट्रेक पर लगभग 9 किमी पैदल ट्रैक पर गहनता से खोजबीन की जा रही थी, कल 30 सितंबर की रात्रि उक्त ट्रैकर को SDRF, फॉरेस्ट टीम व गोंडार गांव के स्थानीय निवासियों के संयुक्त प्रयासों से ढूंढ लिया गया, खराब हाल ट्रेकर को SDRF ने रात में ही रेस्क्यू कर बाहर निकाला |
ट्रैकर द्वारा बताया गया कि वह अपने 11 सदस्यीय ग्रुप के साथ मदमहेश्वर ट्रैकिंग हेतु आया था परन्तु वापस आते समय शॉर्टकट रास्ता लेने के कारण नानू नामक स्थान पर नदी किनारे फंस गया व पैर में चोट लगने के कारण वहां से नही निकल पाया। देखें वीडियो :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *