बड़ा ही गंदा,यूं भी होता है शातिर ड्रग सप्लायरों का गोरख धंधा,पार्सल से मँगवाते थे ड्रग्सबड़ा ही गंदा,यूं भी होता है शातिर ड्रग सप्लायरों का गोरख धंधा,पार्सल से मँगवाते थे ड्रग्स

 

बड़ा ही गंदा,यूं भी होता है शातिर ड्रग सप्लायरों का गोरख धंधा,पार्सल से मँगवाते थे ड्रग्स

Very dirty, even this is the dirty business of vicious drug suppliers, they used to order drugs through parcels.

मेडिकल स्टोरों के बगल वाले होटलों में ठहर करउनके पते पर मँगवाते थे ड्रग्स्

पार्सल भेजने वालों की डिटेल जुटा रही है पुलिस, हो सकते हैं कुछ और बड़े खुलासे

थाना सिडकुल ने दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए 30 सितंबर को चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गिरफ्तार,भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद,और दूसरा परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात को सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

इनसे पूछताछ के दौरान सनसनी खेज जानकारी सामने आई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों मे जाकर 4 – 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्सल द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते थे इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये हुए थे और शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे, शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का पता लियाऔर उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 3 पार्सल मंगावा चुके थे |

30 सितंबर की शाम को सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकडा गया जब पुलिस द्वारा पार्सलों को चैक किया गया तो पार्सल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई, मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया गया और उनके द्वारा इन्वेन्ट्री तैयार की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं कर सकते, जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।

उक्त अभियुक्तों के पास से काफी संख्या मे संदिग्ध मोबाइल फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए है जिनके सम्बन्ध में जानकारी एवं छानबीन की जा रही है ।

जिस स्थान से पार्सल मंगवाया गया है उसके सम्बंध मे भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित कर जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी l.

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने,1.Nitrazepam tablet IP,NITRAVET-10….300 tablet,2.codeine phosphate… 20 bottle.., Mobile phone…10 (विभिन्न कंपनी )ATM cards…. 19 (विभिन्न बैंक बरामद किये, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. उ0नि0 इंद्र सिंह , 2-उ0नि0 मनीषा नेगी
3- का0 दीपक दानू, 4- का0 गजेन्द्र,5. का0 संतोष Rawat, 6. का 0 सुरेंद्र चैहान ,टीम कोतवाली रानीपुर- 1. Si अनुरोध व्यास 2. Hc प्रदीप कुमार
3. का 0 दिनेश, गोपाल, अमित राणा..शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *