दुखद हादसा, ड्राईवर की लापरवाही से मां बेटी की कार सहित खाई में गिर कर मौत
Tragic accident, due to the negligence of the driver, the mother and daughter died after falling into the ditch along with the car
SDRF ने तीन सौ मीटर गहरी खाई से दोनों शवों को निकाल पुलिस के सुपुर्द किया।
उत्तराखंड 27 जून रुद्रप्रयाग के खांकरा क्षेत्र में दुखद हादसा, सामने आया है रुद्र प्रयाग से दो महिलाएं एक नीजि कार आल्टो K10 UK13 6341 से देहरादून जाते हुए रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
रुद्रप्रयाग से चलकर खांकरा के निकट वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका के लिए कार ढलान पर खडी करके बिना हैंड ब्रेक लगाये उतर गया।
कार ढलान पर खडी होने से पीछे की ओर जा कर खाई में गिर गई का में सवार दो महिलाएं लक्ष्मी देवी, उम्र -45 वर्ष, निवासी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, श्रीमती कमला देवी उम्र-60 वर्ष, नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग दोनों मां बेटी 300
उपरोक्त दोनों महिलाएं मां-बेटी थी।
मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी।
सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से SDRF टीम ASI शेखर चंद्र जोशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
घटनास्थल पर SDRF टीम द्वारा DDRF व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों महिलाओं के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही के लिए शवों को जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया।
खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत की छोटी सी भूल ने दो महिलाओं की जान ले ली, लघुशंका के लिए बाहर निकते हुए हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रेस्क्यू टीम में ASI शेखर चंद्र जोशी HC प्रेम सिंह, आरक्षी सुभाष चंद्र ,आरक्षी कैलाश परगई, और उपनल चालक विमल रावत शामिल रहे। देखें वीडियो:-