Tragic incident,गहरी खाई में गिरी आल्टो 6 की मौत, उत्तरकाशी से देहरादून जा रही थी
Tragic incident, Alto 6 died after falling into a deep ditch, was going from Uttarkashi to Dehradun.
SDRF ने शव बरामद कर पुलिस को सौपे
Tragic incident,आज 21 फरवरी को जनपद टिहरी के पास आल्टो कार (UK07 9607) जिसमे 6 लोग सवार थे, उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में गिर गई |,Tragic incident,
पुलिस थाना कैम्पटी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि यमुना पुल के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पा कर SDRF की टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF की टीम ने आल्टो वाहन (UK07 9607) जिसमे 6 लोग सवार थे जो उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।,Tragic incident,
SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँच बनायी,उक्त वाहन में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया,Tragic incident,
मरने वालों में 5 कम उम्र के युवक और एक महिला शामिल थी 25 वर्षीय जशीला नामक महिला की पति राज पाल सहित मृत्यु हो गई अन्य मृतकों में
1. प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी
2. राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
3. जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
4. वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
5. विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
6. मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी
SDRF ने पुलिस के हवाले कर दिए ,Tragic incident