Trivendra got emotional, भारत की संसद पहुंच कर भावुक भये त्रिवेंद्र, कह दी ऐसी बात

Trivendra got emotional, after reaching the Indian Parliament, said this

Trivendra got emotional, हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारत के संसद प्रांगण में पहुंच कर भाव विह्वल हो गये, अपने इस अनुभव को उत्तराखंड की जनता से शेयर करते हुए ये पोस्ट लिखी जो उत्तराखंड की जनता तक पहुंचनी ही चाहिए, उन्होंने कहा “आम जन मानस और आशीर्वाद के बिना त्रिवेंद्र रावत कुछ भी नहीं ” ,Trivendra got emotional

“लोकसभा हरिद्वार से निर्वाचित सांसद के रूप में आज पहली बार भारत की संसद में शीश नवाया।

RSS के स्वयंसेवक, भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर एक विधायक, मंत्री, फिर मुख्यमंत्री और अब सांसद बनने का यह सफर उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को समर्पित करता हूं। ,Trivendra got emotional

आम जनमानस की सेवा और उनके आशीर्वाद के बिना यह त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ भी नहीं। हृदय के भीतर भावुकता और गौरव का अनुभव है। भीतर एक बड़ी जिम्मेदारी का एहसास भी है।,Trivendra got emotional

रामावतार त्यागी जी की कविता याद आ गई:
“मन समर्पित, तन समर्पित, और यह जीवन समर्पित।
चाहता हूं देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूं।”, Trivendra got emotional

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *