Truck falls, चमोली डाट पुलिया के पास ट्रक गिरा खाई में दो घायल
Truck falls, into ditch near Chamoli dat culvert, two injured
SDRF ने घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक चिकित्सा दे, सुरक्षित चिकित्सालय भेजा गया है।
Truck falls, उत्तराखंड जनपद चमोली की डाट पुलिया गौचर के पास एक ट्रक (UK 14 CA 5250) जो पीपलकोटी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, अचानक अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।Truck falls,
6 नवंबर 2023 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को सुचित किया गया कि डाट पुलिया के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है,Truck falls,
सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई,घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि एक ट्रक (UK 14 CA 5250),Truck falls, पीपलकोटी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक में फंसे एक व्यक्ति को कड़ी मशक्कत और कटर का उपयोग करते हुए सकुशल बाहर निकाला जबकि अन्य सवार को पूर्व में ही निकाल लिया गया था,घायलों ,1. चंद्र मोहन चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सेन थाना चमोली उम्र 30 वर्ष।
2. सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष,को SDRF ने प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सुरक्षित निकटतम चिकित्सालय भेजा गया है,Truck falls