आदि शंकराचार्य मूर्ति स्थापना रद्द होने के बाद लॉट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनम दिन पर यज्ञ अनुष्ठान किया

Unveiling Postponed,भारी बारिश के कारण ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण टला,साधु संत लौटे वापिस |

Unveiling Postponed,Due to heavy rains, the unveiling of Adi Shankaracharya’s statue in Omkareshwar was postponed, the saints returned.

अब मूर्ति की स्थापना 21 सितंबर को की जाएगी,देश भर से बड़ी संख्या में खंडवा पहुंचे संत वापिस लौटे |

Unveiling Postponed,मध्य प्रदेश की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में ओम पर्वत पर बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्यकाल अवस्था की प्रतिमा का अनावरण जो 18 सितंबर को किया जाना था,फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

इस बात की जानकारी जून अखाड़ा के प्रवक्ता और दूदहेश्वर धाम के श्रीमहंत नारायण गिरी ने दी, उन्होंने कहा यह कार्यक्रम अब 3 दिन आगे बढ़ा दिया गया है अब मूर्ति की स्थापना 21 सितंबर को की जाएगी,Unveiling Postponed,

नई तिथि घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर भी जारी की है और संतों ने भी इस बात की जानकारी दी है कि धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम के बाद 21 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिमा का अनावरण करेंगे,Unveiling Postponed,

दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा में लगातार तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भी इसी तरह की बारिश होने की संभावना है इसी को देखते हुए खंडवा में बारिश के चलते आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है,Unveiling Postponed,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस कार्यक्रम को 3 दिनों के लिए आगे बढ़ाते हुए 21 सितंबर की तारीख तय करना पड़ा है, प्रतिमा अनावरण 18 सितंबर को किया जाना था जिसके लिए पूरे देश भर से बड़ी संख्या में संत महात्मा खंडवा पहुँच गए थे जिन्हें आज वायु मार्ग से वापिस जाना
पड़ा|

संत 21 सितंबर को पुनः खंडवा जाएंगे इस बात की जानकारी जूना अखाड़ा के प्रवक्ता। श्रीमहंत महामंडलेश्वर नारायण गिरी ने एक वीडियो वक्तव्य जारी कर दी,Unveiling Postponed,

मध्य प्रदेश में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का ओंकारेश्वर खंडवा में निर्माण किया जा रहा है, यह मूर्ति सोलापुर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार भगवान रामपुर की ओर से बनाई जा रही है मूर्ति के लिए बाल शंकर का चित्र मुंबई के विख्यात चित्रकार वासुदेव कामत ने साल 2018 में बनाया था, 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण l&t कंपनी कर रही है। यह प्रतिमा 2100 करोड़ की लागत से ओमकारेश्वर में बनाई जा रही है,Unveiling Postponed,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *