Uttarakhand, उत्तराखंड फूलों की घाटी मार्ग पर गदेरे का पुल बहने से फंसे यात्री।

Uttarakhand, Pilgrims stranded after the bridge on Gadera was washed away on Uttarakhand Valley of Flowers road.

एसडीआरएफ ने वैकल्पिक पुल बनना यात्रियों को कराया सकुशल पार ।

Uttarakhand, उत्तराखंड फूलों की घाटी घूमने गए कुछ यात्री 29 अगस्त 2024 को भारी वर्षा के कारण रास्ते में एक गदेरे पर बने वैकल्पिक पुल के बह जाने से फंसे रहे।

Uttarakhand, घटनाक्रम की जानकारी एसडीआरएफ टीम को देते हुए घांघरिया पुलिस ने एसडीआरएफ टीम से सहायता की मांग की घांघरिया पुलिस ने बताया कि फूलों की घाटी मार्ग पर पड़ने वाले गदेरे पर बने वैकल्पिक पुल के बहने के कारण कुछ यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही पोस्ट घांघरिया से एसडीआरएफ टीम आरक्षी अरविंद सिंह के नेतृत्व में एस डीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल फूलों की घाटी के लिये रवाना हुई।

Uttarakhand, फूलों की घाटी यात्रा मार्ग पर गदेरे में जलस्तर अधिक होने के कारण यात्रियों को गदेरा पार करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर वैकल्पिक पुल का निर्माण करते हुए वहां उपस्थित सभी यात्रियों को सकुशल गदेरा पार कराया ,Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *