Uttarakhand tunnal rescue, कामयाब हो रहा है मैनुअल माइनिंग प्लान।
Uttarakhand tunnel rescue, manual mining plan is succeeding.
Uttarakhand tunnel rescue,उत्तराखंड टनल में में फंसे मजदूरों को निकालने में मैनुअल माइनिंग की आजमाइश सफल होती नजर आ रही है,सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार को देर शाम अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई, Uttarakhand tunnel rescue,
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया गया है,Uttarakhand tunnel rescue,
अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है, Uttarakhand tunnel rescue