कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 24 से 28 नवंबर तक बहरीन में आयोजित हुई पहली वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो वुमेंस चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली उत्तराखंड की बेटी करिश्मा रावत को बधाई दी।अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने अपने मॉल गोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में कंडाखाल निवासी करिश्मा रावत को फूल माला ओर अंगवस्त्र पहना कर बधाई दी।
उन्होंने करिश्मा रावत की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उनकी माता अनीता देवी, पिता कमल सिंह रावत का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करिश्मा रावत ने उत्तराखंड के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है सभी को उस पर गर्व है।
ऋतु खण्डूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज महिला शक्ति बढ़ चढ़ कर आगे आ रही है करिश्मा रावत महिला सशक्तिकरण का सही उदाहरण है जो अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती रहेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा बिपिन कैंथोला ,पार्षद ऋतु चमोली , ऊषा गोस्वामी , सिमरन बिष्ट , अनीता उपाध्याय , पिंकी खंतवाल आदि लोग उपस्थित रहे।