Uttarkashi police, उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये वापस
Uttarkashi police, recovered lost mobile phones worth about Rs 10 lakh and returned them to the phone owners
Uttarkashi police, उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये ।
पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन को आज 24.08.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया ।
एस0पी0 उत्तरकाशी ने खोये फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।
Uttarkashi police, फोन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओजी/साइबर प्रभारी प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी।
एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, के अनुसार कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे, साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वापस लौटा दिया गया है,Uttarkashi police,
उन्होंने कहा वर्तमान परिदृश्य में कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोसेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें,Uttarkashi police