Uttrakhand government, उत्तराखंड में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के संबंध में 1549 सरकारी एवं 13 गैर सरकारी आईसीसी का गठन।
Uttrakhand government, Formation of 1549 government and 13 non-government ICCs in Uttarakhand in relation to complaints related to sexual harassment at workplace.
Uttrakhand government, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के संबंध में आंतरिक परिवाद समिति गठन के मामले में सभी विभागों की स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट तलब की।

बैठक में बताया गया कि 1549 सरकारी एवं 13 गैर सरकारी आईसीसी का गठन किया गया है, सीएस ने शेष विभागों को तत्काल इस मामले के कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने महिला सशक्तीकरण विभाग को गर्भवती महिलाओं को काॅल सेन्टर के माध्यम से प्रसव से पूर्व तीन अनिवार्य एएनसी की जांच की पुष्टि के लिए अनिवार्यतः दूरभाष से संपर्क कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए संचालित गौरा नन्दा देवी सहित सभी योजनाओं की पुष्टि के लिए लाभार्थियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
सीएस ने शासकीय बाल देखरेख गृहों, सम्प्रेक्षण गृहों, गैर शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं, खुला आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों के स्थायी डिजिटल प्रोफाइल बनाने के निर्देश दिए। ताकि इन संस्थाओं से जाने के बाद शिक्षा और रोजगार में आत्मनिर्भर होने तक उनकी स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग को स्टेट रिसोर्स सेन्टर स्थापित करने के लिए एक सप्ताह की डेडलाइन दी।
मुख्य सचिव ने राज्य में ड्राॅप आउट किशोरियों की जानकारी तथा उन्हें पुनः शिक्षा से जोड़ने के डेटा को ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य भर में स्थापित 14 वन स्टाॅप सेन्टर में अभी तक कितनी गर्भवती महिलाओं को प्रतीक्षालाय की सुविधा दी गई है, इसकी रिपोर्ट भी जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएस ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्य स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में 13 किशोर न्याय बोर्ड एवं 13 बाल देख रेख संस्थाओं के स्थान पर ऑनलाइन सुनवाई हेतु वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा स्थापना के लिए महिला विकास एवं बाल विकास विभाग की प्रशंसा की।
बैठक में मुख्य सचिव ने मिशन, वात्सल्य, मिशन शक्ति तथा मिशन आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समयबद्धता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में सचिव चंद्रेश यादव सहित महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास व शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।