उत्तराखंड में भाजपा की बम्पर जीत का पहला नतीजा घोषित, नैनीताल सीट से अजय भट्ट विजयी।
उत्तराखंड में भाजपा की बम्पर विजय का शुभारंभ हो गया चुनाव के पहले नतीजे में
नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 3,34548 मतों से जीत हासिल कर ली है उन्हें कुल 7,72671मत प्राप्त हुए।