विधायक सरबत करीम का निधन,उत्तराखंड केबिनेट बैठक से पूर्व मौन रख श्रद्धांजलि दी|
हरिद्वार पुलिस ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी दी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पुष्प चक्र अर्पित किया
हरिद्वार जनपद के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरबत करीम का आज सोमवार को सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया|
सरबत करीम पिछले तीन दिन से वेनटीलेटर पर थे उनके निधन से राजनैतिक क्षेत्रों में गहरा शोक व्याप्त है दोपहर बाद दिल्ली से उनका शव मंगलौर लाया गया जहां उन्हें श्रद्धांजल देनी वालों का तांता लगा रहा उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्बत करीम के पुत्र को फोन कर गहरा दुख व्यक्त किया |
आज देहरादून मेँ केबिनेट की बैठक से पूर्व भी विधायक सरबत करीम को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई |
हरिद्वार पुलिस ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी दी हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने
पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हे अंतिम विदाई दी मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का शव आज उनके मंगलौर लाया गया,शव के आगमन की सूचना पर शासन एवं प्रशासन के तमाम ऑफिसर्स के साथ एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल मृतक को श्रद्धांजली देने मौके पर पहुंचे।
इस दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल एवं अन्य ऑफिसर्स द्वारा पुष्पचक्र भेंट कर स्वर्गिय विधायक को अंतिम विदाई दी गई एवं शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।