जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। मतदान से पूर्व सीलिंग की प्रक्रिया पारदर्शी रूप से संपन्न की गयी। जिला पंचायत सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों एवं निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी।
चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस ललित मोहन रयाल ने बताया कि मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संचालित की जा रही है, ताकि लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप सभी सदस्य स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
मतदान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल में जारी है।