वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम रवाना शुदा थाना क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति छठॅ तामील में रवाना थे। 31 अगस्त को वारंटी पिन्नू पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार के मस्कन पर दबिश दी गई आरोपी घर पर मौजूद मिला तो आरोपी को हिरासत में लिया गया। जिस पर धारा 60 आबकारी अधिनियम लगाया गया। उक्त कार्यवाही को पुलिस टीम के अ0 उप निरी0 कांता प्रसाद, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर, हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद ने अंजाम दिया।