bookies started,वर्ल्ड कप शुरु हुआ नहीं, सटोरिये पहले चालू हो गए ,क्रिकेट विश्व कप में लगता था ऑनलाइन सट्टा|bookies started,वर्ल्ड कप शुरु हुआ नहीं, सटोरिये पहले चालू हो गए ,क्रिकेट विश्व कप में लगता था ऑनलाइन सट्टा|

bookies started,वर्ल्ड कप शुरु हुआ नहीं, सटोरिये पहले चालू हो गए ,क्रिकेट विश्व कप में लगता था ऑनलाइन सट्टा|

World Cup has not started, bookies started earlier, online betting was done on Cricket World Cup

आया पुलिस की गिरफ्त में ,ऑनलाइन सटोरिये से बरामद किये ₹53400 मय मोबाइल

 

bookies started,एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे जाने के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र में सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित कर विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिनको अलग-अलग टास्क दिया गया था ,bookies started

गठित टीमों द्वारा अपने मुखबिर मामूर किए गए इसी बीच 7 अक्टूबर को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की शहजाद पुत्र नईम निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार नाम का एक व्यक्ति ग्राम लिबरहेड़ी में अपने मोबाइल से क्रिकेट वर्ल्ड कप,bookies started में ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है|

जिसकी सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहजाद पुत्र नईम निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को एक ओप्पो मोबाइल मय नगदी ₹53400 के गिरफ्तार लिया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई l,bookies started

देखिए वीडियो

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *