**शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के आदेश अनुसार “31अक्टूबर से 9 नवम्बर तक”*उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष 2025* के अंतर्गत* नगर निगम रुड़की* द्वारा आज दिनांक 03/11/2025 को योग शिविर कराया गया जिसमें पतंजलि से योग गुरु स्वामी अभिषेक देव अपने शिष्यों के साथ आए जिन्होंने रुड़की के नागरिकों को योग का महत्व बताते हुए योग विधि से योग कराया ओर साथ ही योग करने से किस तरह की बीमारियों से बचाव हो सकता है यह भी बताया ताकि लोग योग को केवल एक दिन न करके अपने दिनचर्या का हिस्सा बना कर चले ताकि वह स्वस्थ रहे और अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सके,इस योग शिविर के साथ साथ नगर निगम कार्यालय में सफाई अभियान किया गया जिसमें कार्यालय की सफाई कराई गई ओर समस्त शहीद स्मारको पर सफाई कराई गई,खुले में फैले हुए कचरे को उठवाया गया ताकि शहर की स्वच्छता को सुचारू रूप से स्वच्छ रखा जा सके,वही वार्ड के सभी लोगों से आग्रह किया गया कि वह खुले में गंदगी न करे जिससे हमारे शहर में स्वच्छता बनी रहे और आने जाने वाले लोगों को एक अच्छा संदेश मिले,आज के इस अभियान में नगर निगम के महापौर अनीता अग्रवाल,मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल,नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, शिवानी सालार, कर निरीक्षक अधिकारी एसपी गुप्ता,वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत, सिरोही,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, पतंजलि योग गुरु स्वामी अभिषेक देव, महिला पतंजलि जिला प्रभारी गीता कार्की, भारत स्वाभिमान अध्यक्ष सुरेश त्यागी, योग शिक्षिकाएं रीना अग्रवाल ममतेश सैनी, आशा प्रजापति, सुनीता प्रजापति,सुरजी सैनी, कमला, पुष्पा, ज्योति,ब्रांड एंबेसडर सावित्री मंगला, मुख्य एस. आई.सुनीत कुमार,मनसा नेगी, मृदुल कुमार, सचिन कुमार, समस्त पर्यावरण प्रवेक्षक,पर्यावरण मित्र,रेरिंतन कल्सेंटिंग के सदस्य,उनका समस्त स्टाफ अभियान में उपस्थित रहे , वार्ड के बाकी लोगों को भी अभियान में शामिल होने के लिए जागरुक किया*सभी को बताया आसपास गंदगी ना फैलाएं खुले में कचरा ना फेंकने कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दें।
