Yoga Mahotsav, 8 मार्च से ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में शुरू होने वाले योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।

Yoga Mahotsav, The Governor of Uttarakhand will inaugurate the Yoga Mahotsav starting from March 8 at Rishikesh Parmarth Ashram.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश विदेश के साधकों का करेंगे स्वागत

Yoga Mahotsav, ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम में 8 मार्च से 35वां अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू होने जा रहा है जो 14 मार्च तक चलेगा।
ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में योग महोत्सव को लेकर बडे स्तर पर तैयारियां की गई है।

Yoga Mahotsav, 8 मार्च से ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में शुरू होने वाले योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।
Yoga Mahotsav, 8 मार्च से ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में शुरू होने वाले योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।

विश्व भर के लगभग 100 देशों से एक हजार से अधिक योग प्रेमीयों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जबकि अस्सी विदेशी और योग साधक ऋषिकेश पहुंच गए हैं।

विदेशी योग साधक मंगलवार को परमार्थ आश्रम की संध्या समय होने वाली गंगा आरती के दौरान भारतीय भजनों पर थिरके झूमते नजर आए।

Yoga Mahotsav, 8 मार्च से ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में शुरू होने वाले योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।
Yoga Mahotsav, 8 मार्च से ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में शुरू होने वाले योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल करेंगे।

आश्रम के घाट और आसपास के क्षेत्रों को योग सम्बधी जानकारीयों के पोस्टरों बैनरों से सजाया गया है।

Yoga Mahotsav, योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह करेंगे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योग साधकों का स्वागत करेंगे।

आज ऋषिकेश परमार्थ आश्रम में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ‌ महोत्सव के बारे में जानकारी साझा की उन्होंने कहा योग विश्व में शांति स्थापना का सशक्त माध्यम है, उन्होंने कहा Yoga Mahotsav, महोत्सव में आध्यात्मिक गायक अनुपम खेर,कैलाशा बैंड, सूफी गायिका रुना रिजवी आदि कई सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
महोत्सव के दौरान कुंडली योग,हठ योग की साधना सहित योग की 150 कक्षाऐं होंगी,Yoga Mahotsav

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *