14th August, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर जिलाधिकारी ने सेनानी परिजनों को अंगवस्त्र भेट किया।

14th August, Remembering the freedom fighters on 14th August before Independence Day, the District Magistrate presented robes to the family members of the freedom fighters.

कोतवाली के सामने शहीद पार्क में आयोजित किया गया कार्यक्रम

14th August, हरिद्वारः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुद्धवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाली हरिद्वार के सामने स्थित भल्ला पार्क पहुॅचकर अमर शहीद जगदीश वत्स सहित स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रा संग्राम सैनानियों को भारत माता की जय, वन्देमातरम् के बीच श्रद्धां-सुमन अर्पित किये।

14th August, इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, सीडीओ प्रतीक जैन अपर जिलाधिकारी पीएल शाह सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रितों को अंग वस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण ने ऋषिकुल तथा गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भारत माता की आजादी हेतु किये गये प्रयासों तथा अनुभवों एवं स्मरण साझा किये। ,14th August,

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भूमि खरीदने के साथ ही उसकी रक्षा करना भी जरूरी है, उसी प्रकार स्तंत्रता प्राप्त करना कठिन नहीं है बल्कि देश की स्वतंत्रता, शहीदों के सपनों, नैतिक मूल्यों का बचाए रखना कठिन चुनौती है। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेदों को मन भेद न बनाकर सभी को देश के विकास एवं रक्षा के लिए समूहिक रूप से कार्य करना होगा।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने में जो अपने प्राणों की आहूति दी, अनेक प्रकार की यातनाएं सही, जिसके परिणामस्वरूप हमारा देश आजाद हुआ।

उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों एवं कार्यों के द्वारा देश सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें, यही देश के अमर शहीदों एवं सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धा होगी और देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।14th August,

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से कहा कि आप धन्य हैं, जो ऐसी महान आत्माओं की सन्तानें हैं।

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित- किशन पाल सिंह, खेमपाल सिंह, बाबू राम, रमेश चन्द्र गुप्ता, कानता, तरूण कमार, ऊषा देवी, विजेन्द्र, पदमा देवी, सुभाष चन्द छाबड़ा, तरूण कुमार बेरी, यशपाल सिंह ठाकुर, मन्जुलता भारती, शुभम शर्मा, बीबी सिंह, शेर सिंह, अशोक चौधरी, बाल किशन, सीताराम, पन्ना लाल, अनिल गिरी, भुवन कौशिक आदि को सम्मानित किया गया।

14th August, कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह द्वारा भी अपने विचार रखे गये तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह,एसडीएम अजय बीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।, 14th August

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *