186 मोबाइल कनेक्शन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिये।
मोबाइल कम्पनी ने लिया एक्शन, पुलिस ने की कार्रवाई,तीन गिरफतार
हरिद्वार के थाना भगवानपुर में जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी कनेक्शन देने का मामला सामने आया है पुलिस ने कनेक्शन देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफतार किया है।
नोडल ऑफिसर भारतीय एअरटेल लिमिटेड टी0सी0जी0 7/7 विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ वादी कुशलेन्द्र त्रिपाठी द्वारा दिनांक 4अगस्त 23 को थाना भगवानपुर में तहरीर दी की भगवान पुर क्षेत्र में सोमेन्द्र टेलिकॉम द्वारा धोखाधड़ी कर जाली दस्तावेज तैयार कर 186 (प्रीपेड/ पोस्टपेड) मोबाईल नम्बरों के फर्जी कनेक्शन दिये गये हैं।
इस शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर ने मु0अ0सं0 541/23 धारा 420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।
186 कनेक्शन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिया जाना गम्भीर प्रकरण है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त मुकदमे के तत्काल विवेचक द्वारा विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान दिनांक 5 अगस्त 23 को पुलिस ने निवासी गोविन्द कुमार मांगेराम निवासी हबीबपुर निवादा थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया।
गोविन्द कुमार से हुई पूछताछ मे अभियुक्त गोविन्द कुमार ने बताया की मेरे साथ आदिल व प्रवेज आलम भी यही काम करते है हम तीनो लोग पैसो के लालच मे टारगेट पूरा करने के लिये फर्जी कागजात लगाकर सिम एक्टीवेट करते थे।
गोविन्द कुमार के बयान व साक्ष्य के आधार पर आज दिनांक 6 अगस्त को अन्य दो अभियुक्त आदिल व प्रवेज आलम को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के नाम,
1-गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी हबीबपुर निवादा थाना कलियर जिला हरिद्वार
2- आदिल पुत्र शमशेर निवासी ग्राम रहमत नगर कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3. प्रवेज आलम पुत्र हाजी सलीम निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पुलिसकर्मियों की टीम में 1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिहं बुटोला,2-का0 01 अरविन्द तोमर ,3-का0 1403 विक्रम शामिल हैं।