2 vehicle thieves arrested, ब्रहमपुरी निवासी 2 वाहन चोर 2 चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार

2 vehicle thieves arrested,Brahmpuri resident 2 vehicle thieves arrested with 2 stolen scooties

कब्जे से बरामद चोरी की 2 स्कूटी, नशा पूर्ति को करते थे वाहन चोरी।

2 vehicle thieves arrested,बिलकेश्वर रोड पर रहने वाले दिपांशु डंडरियाल ने 15 जनवरी को हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देकर अपनी TVS कंपनी की जुपिटर स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एक महीने बाद 14 फरवरी को बिलकेश्वर रोड के निकट ही ब्रह्मपुरी ‌क्षेत्र

निवासी,1-सागर पुत्र सुनील कुमार तथा

2.शिवम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा से

UK08AP1538, जो कि कोतवाली नगर हरिद्वार के मु0अ0सं0 38/24 से संबंधित है एवं दूसरी स्कूटी UK08AJ-5234 ज्वालापुर थाना क्षेत्र से चोरी होने जिसका कोतवाली ज्वालापुर पर में अभियोग पंजीकृत है को 14.02.2024 को पुराना रानीपुर मोड अण्डर पास से गिरफ्तार किया।

जनपद मे बढ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे,2 vehicle thieves arrested

कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा‌ एक टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण को गठित पुलिस टीम में ,उ0नि0 नरेन्द्र सिंह रावत, कानि0 75 जसवन्त बिष्ट,कानि0 1193 सौरभ नौटियाल,कानि01048 अमित भट्ट ने

14फरवरी को पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों से दुपहिया वाहन चोरी करने के संबंध में पूछताछ कि गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि शराब इत्यादि का नशा करते हैं जिसकी पूर्ति किये जाने व दैनिक आजीविका चलानें के लिए वाहन चोरी करते थे।,2 vehicle thieves arrested देखें वीडियो 👇 लाईक और सब्स्क्राइब जरुर करें 🙏

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *