3 crore 1 lakh Kanwadis have carried Kanwad, कांवड़ियों की हरिद्वार में भारी भीड़, अब तक 3 करोड़ 1 लाख से अधिक कांवड़ियों ने कांवड उठाई।
3 crore 1 lakh Kanwadis have carried Kanwad.Huge crowd of Kanwadis, in Haridwar, till now more than 3 crore 1 lakh Kanwadis have carried Kanwad.
शहर में भीड़ का भारी कोलाहल, सड़कें, गली, चौराहे और गंगा घाटों पर भारी जमावड़ा।
आईजी लाॅ एड आर्डर नीलेश भरणें हरिद्वार पहुंचे, किया भ्रमण।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 जुलाई कांवड यात्रा के पहले दिन से अब 21 जुलाई तक गंगाजल लेकर गंतव्य को प्रस्थान करने वाले कांवड़ियों की प्रगतिशील संख्या 3,01,90,000 (तीन करोड़ एक लाख नब्बे हजार) आंकी गई है।
3 crore 1 lakh Kanwadis have carried Kanwad, कांवड़ मेला अपने चरम की ओर बढ़ चला है हरिद्वार में में हर तरफ कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।
हरिद्वार शहर में हर तरफ लहराते भगवा ध्वज और कांवड़ियों से अटी पड़ी सड़कें, गलियां घाट और हरकी पैड़ी तथा आसपास के मंदिर और गंगा तट किसी लहराते भगवा सागर का भान करा रहे हैं, सड़कें और रास्ते कांवड़ियों से खचाखच भरे हुए हैं।


भीड़ का कोलाहल शहर में दूर तक इस तरह सुनाई दे रहा है मानों कहीं दूर से कोई बड़ा सैलाब चला आ रहा हो।
मेले के अंतिम कुछ घंटे पुलिस और प्रशासन के लिए परीक्षा के घंटे हैं आज आईजी लाॅ एड आर्डर नीलेश भरणें हरिद्वार पहुंच गए हैं आते ही उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और कन्ट्रोल रुम पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कांवड़ मेला अपने चरम पर है सभी अधिकारी रोड़ पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें , किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें।
उन्होंने कहा समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी नम्रता से दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।
हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार श्रावणी कांवड़ मेला-2025 में 19 जुलाई को सांय 6 बजे से 20 जुलाई को सांय 6 बजे तक बारह घंटे के भीतर लगभग 53,00,000 कांवडिये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने मनोरथ स्थल को रवाना हुए।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 जुलाई कांवड यात्रा के पहले दिन से अब 21 जुलाई तक गंगाजल लेकर गंतव्य को प्रस्थान करने वाले कांवड़ियों की प्रगतिशील संख्या 3,01,90,000 (तीन करोड़ एक लाख नब्बे हजार) आंकी गई है।
मेले के दौरान कुल 38 खोये श्रद्धालुओं में से कुल 36 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से वापस मिलवाया गया।
मेले के दौरान गंगा जी में डूबने वाले 41 श्रद्धालुओं में से 39 को बचाया गया जबकि 2 लोग अभी भी लापता है।
Oh my God 3 karod 1 lakh se bhi adhik kanwariya Haridwar mein aaya Hai iska pata hamen Ghar baithe chal raha hai aapka बहुत बहुत dhanyvad aise hi news hamen hamesha dete rahiye💕💕💕💕🙏