4 years of Dhami government, हरिद्वार गंगा तट पर आयोजित हुआ,”नदी उत्सव ” मुख्यमंत्री ने संरक्षण की सौगंध खाई और खिलाई।
4 years of Dhami government, “River Festival” organized on the banks of Ganga, took oath of conservation and fed it to others.
प्राचीन काल से सामाजिक,आर्थिक एवं धार्मिक प्रगति का आधार स्तम्भ रही हैं नदियां -धामी
मुख्यमंत्री ने जनपद की रू0 550 करोड़ लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
4 years of Dhami government, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 4 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:50 बजे हरकी पौड़ी पहुंचकर “नदी उत्सव” के शुभारंभ की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नदियां केवल जल स्त्रोत मात्र नहीं हैं, बल्कि प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक प्रगति का आधार स्तम्भ रही हैं उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सभी नदियों की स्वच्छता एवं निर्मल बनाए रखने के लिए मां के समान नदियों का सम्मान करें और नदियों को स्वच्छ एव निर्मल बनाए रखें। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी श्रद्धालुओं द्वारा दोनो हाथ उठाकर मां के समान नदियों का सम्मान करने तथा भविष्य में कभी भी नदियों को दूषित न करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हरकी पौड़ी पहुॅचने पर भव्य स्वागत किया। मां गंगा का पूजन कार्य पूरे विधि विधान के साथ आचार्य अमित शास्त्री द्वारा किया गया
इस अवसर पर उन्होंने अन्य विधायकों के साथ गंगा पूजन किया तथा सभी को नदियों के संरक्षण की शपथ दिलाई, इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारी और पंडा समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर 12:25 पर ऋषिकुल मैदान पहुंचकर विकास संकल्प पर्व में शिरकत करते हुए अपने कार्य काल के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार की रू0 550 करोड़ (पांच सौ पचास करोड रूपये) लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसमें रू0 281 करोड़ (दो सौ इक्यासी करोड रूपये) से 100 योजनाओं का लोकार्पण एवं रू0 269 करोड़ (दो सौ उन्हत्तर करोड रूपये) की धनराशि से 07 योजनाओं का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर उन्होंने जनता से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर जरुरत मंदों को 2 माह का राशन भी वितरित किया गया।
ATI Sundar Jay Ganga Maiya 🙏🙏🙏💙💕