40 kanwar pilgrims stranded, उत्तरकाशी गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने से फंसे 40 कावड़िए
40 kanwar pilgrims stranded, due to collapse of bridge near Chidwasa on Uttarkashi Gaumukh pedestrian route
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 16 को सुरक्षित निकाला , बाकी के रेस्क्यू के लिए अभियान जारी।
40 kanwar pilgrims stranded, बीती रात 4 जुलाई 2024 को भारी बारिश और खराब मौसम के चलते उत्तरकाशी गंगोत्री पैदल मार्ग पर बने चीड़बासा का पुल टूट गया।
40 kanwar pilgrims stranded, पुल टूटने से 40 कांवड़िए नदी पर बने पुल के दूसरे छोर पर फंस गए हैं इस बात की जानकारी जनपद उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को दी गई ,कि चीड़वासा पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़ियों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है।
सूचना पर आज सुबह ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई,40 kanwar pilgrims stranded
एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 08 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया गया है।
SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह द्वारा सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए SDRF टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा,40 kanwar pilgrims stranded
याद रहे हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने वाला है, बहुत से कांवड़ियों का प्रयास होता है कि सीधे गोमुख से गंगा जल भर कर अपने इच्छित शिव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक कर सकें, जिसके कारण बड़ी संख्या में कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही कांवड़िए गंगोत्री धाम से गोमुख यात्रा करते हैं।
ताजा सूचना के अनुसार समाचार जारी करने तक SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी द्वारा सेटेलाइट फोन के माध्यम से बताया गया कि रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक 16 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देखें वीडियो 👇