Mayor of Haridwar , हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर सहित 61 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
Mayor of Haridwar , 61 councillors including the newly elected mayor of Haridwar took oath of office and secrecy.
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मेयर को और मेयर ने पार्षदों को दिलाई शपथ।
Mayor of Haridwar , हरिद्वार की नव निर्वाचित भाजपा मेयर श्रीमती किरन जैसल को आज 7 फ़रवरी 2025 को ऋषिकुल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में उनके पद और गोपनीयता की शपथ हरिद्वार के जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने दिलाई।



खुले मैदान में लगे मंच पर मौजूद सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली, पार्षदों को शपथ नव निर्वाचित मेयर किरन जैसल ने दिलाई।
नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल ने कहा हरिद्वार निगम का मुख्य मुद्दा कारिडोर है मै विश्वास दिलाना चाहती हूं कि व्यापारीयों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।