Foundation day of 40th Battalion PAC, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के स्थापना दिवस पर हरिद्वार में 3 दिवसीय मेले का हुआ रंगारंग शुभारम्भ।
foundation day of 40th Battalion PAC, a colourful three day fair was inaugurated in Haridwar.
Foundation day of 40th Battalion PAC, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पी0ए0सी0 उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के खेल मैदान में विधि-विधान से पूजन कर 3 दिवसीय वाहिनी स्थापना दिवस मेले का शुभारम्भ किया गया।
वर्ष-1980 में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थापना के उपरान्त प्रत्येक वर्ष 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 का स्थापना दिवस 2 दिसम्बर के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता चौबे, सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय एवं प्रभारी सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सुरजीत सिंह पॅवार, उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सुश्री अरूणा भारती, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जी0आर0पी0 हरिद्वार, सुरेेन्द्र प्रसाद बलूनी, सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक, हीरा लाल बिज्लवाण, सेवा निवृत्त शिविरपाल नरेन्द्र सिंह भण्डारी, उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक, पी0ए0सी0 श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा इस मौके पर इस मेले को 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के 44 वर्षों के अनुभव और उत्साह का प्रदर्शन बताया गया।
2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक वाहिनी प्रांगण में आयोजित मेले में वोकल फॉर लोकल की थीम पर सभी प्रकार के पहाडी अनाज, फल, मिठाई, अचार, जूस, ऊनी सामान जैसे पहाडी टोपी, दस्ताने, स्पोर्टस का सामान, क्रॉकरी, साज-सज्जा का सामान, कॉस्मेटिक्स सामग्री एवं बच्चों के कपडे इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फास्ट-फूड खाद्य सामग्रियों को वाहिनी के अधि0/कर्मचारियों द्वारा दलवार स्टॉल लगाकर उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ है।, जिसमे प्रथम पुरूस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार लैपटॉप, तृतीय पुरस्कार एल0ई0डी0 (32 इन्च), चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज, पच्चम पुरस्कार साईकिल सहित लगभग 120 आकर्षक ईनाम रखे गये है।
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगवाये गये है। इस मेले में पुलिस द्वारा सुरक्षा/डियूटी में प्रयोग किये जाने वाले आर्म्स-एम्यूनेशन जैसे एल0एम0जी0, 51-एम0एम0 मोर्टार, 7.62 एम0एम0 असाल्ट घातक रायफल, 5.56 एम0एम0 एक्स कैलीबर, 9 एम0एम0 कार्बाईन, ए0के047 रायफल आदि की प्रदर्शनी तथा आपदा एवं बाढ राहत रैस्क्यू के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरण जैसे बोट, स्कूबा डाइविंग शूट, सोनार डिवाइस आदि प्रदर्शनी में लगायी गयी है एवं सैल्फी प्वाईट बनाये गये है जो मेले की विशेष झलकियॉ है।
इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में उपवा के तत्वाधान में महिला कल्याण केन्द्र द्वारा बनाये गये मेज पोश, थाल पोश, हेण्डमेड ज्वैलरी, पेन्टिंग, ऊनी स्वेटर, कुशन, आदि भी उचित दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे है। मेले में लगाई गयी उक्त प्रदर्शनियों की आगंतुकों द्वारा सराहना की गयी। मेले के शुभारम्भ अवसर पर श्रीमती पूजा पॅवार, मंहत रघुवीर दास, मंहत जयराम दास, आदेश कुमार, शिविरपाल 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, ओम प्रकाश, श्रीमती कविता रावत, बीरेन्द्र सिंह कठैत, सोहन लाल जोशी, महिपाल सिंह बिष्ट,राजपाल सिंह बिष्ट, कैलाश शर्मा, कमल सिंह सजवाण, राकेश धीमान, श्रीमती अनुपमा राणा, खजांची लाल दलनायक, नरेन्द्र मेहरा, एच0डी0आई0 ए0टी0सी0, सू0सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित समस्त अधि0/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक प्रत्येक दिवस सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे वाहिनी की आक्रेस्ट्रा टीम, पुलिस मॉर्डन स्कूल एवं वाहिनी फेमिली लाईन के बच्चों तथा हैप्पी डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियॉ दी जायेगी। स्थापना दिवस मेले की शुभारम्भ तिथि में पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों के लिए जलेबी दौड, सुई धागा दौड, महिला टीचर एवं महिला दल के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
3 दिसंबर को मेला चलता रहेगा एवं दिन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐ जैसे कुर्सी दौड, रस्सा-कस्सी, बॉलीबाल आदि का आयोजन किया जायेगा एवं सांय सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी जिसमे प्रसिद्ध लोक कलाकार/अभिनेत्री श्वेता माहरा मेले का विशेष आकर्षण है।
4 दिसंबर को दिन में मेला लगातार चलता रहेगा एवं सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन व लकी ड्रॉ/पुरस्कार वितरण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेले का समापन किया जायेगा।